ग्रहण से दक्षिण की जलप्रदाय व्यवस्था में शनिवार को रही राहत कई क्षेत्रों में जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित,उंचाई वाले क्षेत्र ज्यादा संकट में
दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र
उज्जैन। उज्जैन दक्षिण में एक दिन छोडकर जलप्रदाय व्यवस्था ग्रहण से पिडित लग रही है,लेकिन शनिवार को राहत की स्थिति रही है। जल प्रदाय के दिन भी कई क्षेत्रों में पर्याप्त दबाव के साथ जल नहीं पहुंचने से क्षेत्र में आमजन परेशान हैं। क्षेत्रों में बुस्टिंग की समस्या आ रही है तो कुछ क्षेत्रों में वैसे ही पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। कम दबाव से हो रहे जलप्रदाय के कारण क्षेत्र में आमजन को परेशानी बनी हुई है। शनिवार को जलप्रदाय में काफी हद तक समस्याओं से राहत रही है।शहर में 01 अप्रेल से दो भागों में जल प्रदाय की व्यवस्था एक दिन छोडकर लागू की गई है। इस व्यवस्था में उज्जैन उत्तर में तो गिनती की समस्या सामने आ रही है। उज्जैन दक्षिण में समस्या का अंबार लगा हुआ है। कई क्षेत्रों में कम दबाव से पानी पहुंचने से आम जन पूरी तरह से परेशान हैं। गुरूवार को हुए जलप्रदाय में जमकर शिकायतें सामने आई थी। इसे देखते हुए शनिवार को पीएचई और नगर निगम के जिम्मेदार पूरी तरह से मैदान में उतर गए और हर वो संभव प्रयास किया जिससे पर्याप्त पानी आमजन के नल से घर में पहुंच सके। पीएचई के सहायक यंत्री मनोज खरात ने दावे से कहा कि शनिवार को काफी प्रेशर से सप्लाय दी गई है। यहां तक की नागझिरी क्षेत्र के शिप्रा विहार में मल्टी में भी पानी पहुंचा है। एक भी शिकायत हमारे तक नहीं पहुंची है।बुस्टिंग ज्यादा-शनिवार को दक्षिण क्षेत्र में जलप्रदाय के समय के एक घंटे पूर्व से ही जमकर पाईप लाईनों में बुस्टिंग का काम किया गया था। इसके चलते खाली पडी पाईप लाईनों में पहले से ही पानी का प्रेशर बना दिया गया था। इस प्रेशर के बनने से तकरीबन सभी टंकी क्षेत्रों में पर्याप्त दबाव के साथ जल प्रदाय होने का दावा विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। कुछ क्षेत्रों में इक्का –दुक्का शिकायतें क्षेत्रीय उपयंत्रियों को मिलने की बात भी सामने आ रही है। शांतिनगर आदि क्षेत्र में समस्या सामने आने की बात पूरा पानी गंभीर से-उज्जैन उत्तर और दक्षिण दोनों ही क्षेत्रों में वर्तमान में सप्लाय में लिया जा रहा पानी गंभीर डेम से ही लिया जा रहा है। एक दिन उत्तर क्षेत्र की टंकियों को गंभीर के फिल्टर प्लांट से सीधे भरा जाता है। दक्षिण के लिए गंभीर से रा वाटर गउघाट लाकर वहां पर उपचारित करने के बाद उससे टंकियां भरी जा रही है।आयुक्त उतरे मैदान में,टंकियों पर पहुंचे-उज्जैन दक्षिण क्षैत्र में जलप्रदाय व्यवस्था को लेकर प्राप्त हो रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए समस्या के निराकरण के लिए नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने दक्षिण क्षैत्र में आने वाली समस्त पेयजल टंकियों पर वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की पेयजल टंकी भरने से लेकर जलप्रदाय व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे साथ ही क्षेत्र में किन स्थानों पर जल प्रदाय की क्या स्थिति है यदि कहीं जल संकट या जलप्रदाय की शिकायतें क्षेत्र के रहवासियों से प्राप्त हो रही है तो उसका भी निराकरण करेंगे एवं सभी टंकी प्रभारी से जलप्रदाय की स्थिति का प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे। शनिवार को आयुक्त श्री पाठक ने प्रातः 6.00 बजे नागझिरी, मुनी नगर, दमदमा, माधवनगर की पेयजल टंकियों का निरीक्षण किया । ड्यूटी पर लगाए गए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही रहवासियों से भी जलप्रदाय की जानकारी प्राप्त की । रहवासियों द्वारा सप्लाई के दौरान मटमेले पानी आने की बात कही गई जिस पर निगम आयुक्त द्वारा कहा गया कि कई क्षेत्रों में अभी भी पुरानी सीमेंट वाली लाइन है जिसके कारण गंदा पानी आता है इस हेतु अभियान चलाया जाकर नवीन पेयजल लाइन में कनेक्शन किये जाएंगे ताकि साफ एवं स्वच्छ पानी मिल सके।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त कृतिका भीमावत, आरती खेडेकर, मनोज मोर्य, पीएचई कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर,सहायक यंत्री मनोज खरात उपस्थित रहे।टेंकर चालकों की मनमानी-इधर दक्षिण क्षेत्र में पानी के लिए परेशान आमजन पीएचई के टेंकर के लिए मांग करता है तो टेंकर चालकों की मनमानी सामने आ रही है। घंटों तक टेंकर चालक संबंधित क्षेत्र में नहीं पहुंच रहे हैं,जबकि टेंकर सेक्शन ने बाहरी टेंकरों से भी अनुबंध कर लिया है। नागझिरी क्षेत्र में आ रही समस्या में वहां मल्टी में टेंकर आमजन मंगाते हैं और टेंकर चालक अपने परिचित के घर के पास ले जाकर टेंकर खडा कर देता है।