दक्षिण क्षैत्र में कम दबाव से हो रहे जलप्रदाय व्यवस्था के निराकरण हेतु आयुक्त ने किया पेयजल टंकियों का निरीक्षण व्यवस्था में सुधार लाने हेतु लगाई वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी


दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र
उज्जैन : उज्जैन दक्षिण क्षैत्र में जलप्रदाय व्यवस्था को लेकर प्राप्त हो रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए समस्या के निराकरण हेतु निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा दक्षिण क्षैत्र में आने वाली समस्त पेयजल टंकियों पर वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई।
वर्तमान में जलप्रदाय की व्यवस्था एक दिन छोडकर की जा रही है। उक्त नवीन व्यवस्था के लागु होने से कई स्थानों से फुल प्रेसर से जलप्रदाय नहीं होने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। इस हेतु नवीन व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन एवं संधारण हेतु निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें  उक्त सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की पेयजल टंकी भरने से लेकर जलप्रदाय व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे साथ ही क्षेत्र में किन स्थानों पर जल प्रदाय की क्या स्थिति है यदि कहीं जल संकट या जलप्रदाय की शिकायतें क्षेत्र के रहवासियों से प्राप्त हो रही है तो उसका भी निराकरण करेंगे एवं सभी टंकी प्रभारी से जलप्रदाय की स्थिति का प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा स्वयं शनिवार को प्रातः 6.00 बजे नागझिरी, मुनी नगर, दमदमा, माधवनगर की पेयजल टंकियों का निरीक्षण किया गया। ड्यूटी पर लगाए गए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही रहवासियों से भी जलप्रदाय की जानकारी प्राप्त की गई। रहवासियों द्वारा सप्लाई के दौरान मटमेले पानी आने की बात कही गई जिस पर निगम आयुक्त द्वारा कहा गया कि कई क्षेत्रों में अभी भी पुरानी सीमेंट वाली लाइन है जिसके कारण गंदा पानी आता है इस हेतु अभियान चलाया जाकर नवीन पेयजल लाइन में कनेक्शन किये जाएंगे ताकि साफ एवं स्वच्छ पानी मिल सके।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, श्रीमती आरती खेडेकर, श्री मनोज मोर्य, पीएचई कार्यपालन यंत्री श्री एनके भास्कर, श्री मनोज खरात उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika