कैमरों में दिखी आईफोन चोरी करने वाली मुम्बई की मां-बेटी-जीआरपी ने 1 घंटे में पकड़ाया, 2 पुरूष भी हिरासत में
उज्जैन। यूएस से आई युवती का आईफोन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर-1 से शुक्रवार शाम चोरी हो गया। जीआरपी ने कैमरों के फुटेज देखे और चलती ट्रेन में सर्चिंग कर 1 घंटे में फोन चोरी करने वाली मुबंई की मां-बेटी के साथ 2 पुरूषों को पकड़ लिया। चारों से एक अन्य चोरी किया मोबाइल भी बरामद हुआ है। ऋषिनगर में रहने वाली नीतू थावानी बचपन से यूएस में रहकर पढ़ाई कर रही है। वह कुछ दिनों के लिये परिजनों से मिलने आई थी। उसकी बहन भी मुम्बई से उज्जैन आई हुई थी। शुक्रवार को नीतू परिवार के साथ बहन को रेलवे स्टेशन अवंतिका एक्सप्रेस में बैठाने आई थी। उसी दौरान उसका 95 हजार रूपये कीमत का मोबाइल फोन चोरी हो गया था। परिजनों के साथ उसने जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत की और बताया कि वह यूएस के कैलिफोर्निया से आई है। जीआरपी निरीक्षक मोतीराम चौधरी ने प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें मोबाइल चोरी करती दो महिला दिखाई दी। दोनों अवंतिका एक्सप्रेस में सवार हुई थी। निरीक्षक ने ट्रेन में सर्चिंग शुरू कराई। इस बीच ट्रेन चल पड़ी। जीआरपी के प्रधान आरक्षक रवि, आरक्षक अनूप और मोनिका ने चलती ट्रेन में महिलाओं की फुटेज के आधार पर पहचान के प्रयास शुरू किये। एक घंटे बाद दोनों की पहचान हो गई, ट्रेन खाचरौद स्टेशन पार कर चुकी थी। दोनों महिलाओं के साथ 2 पुरूष भी मिले। जिन्हे रतलाम स्टेशन पर उतारने के बाद उज्जैन लाया गया। जहां सामने आया कि आईफोन चोरी करने वाली महिलाएं मां-बेटी काजल पति सरबजीत सिंह मेहरा 37 वर्ष और संध्या पिता सरबजीतसिंह निवासी न्यू दीपक वाडी खिलाडी भैय्या की चाल ईस्ट मुम्बई की रहने वाली है। उनके साथ पकड़ाए पुरूष विनोद पिता मधकर वल्लार और दशरथ पिता अंगद खिलारे मुम्बई होना सामने आये। चारों मूलरूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। उनके पास से नीतू थावानी का आईफोन बरामद होने के साथ एक अन्य मोबाइल भी बरामद किया गया। जो स्टेशन से ही चोरी किया गया था। बताया जा रहा है कि उक्त मोबाइल रेलवे कर्मी का है। निरीक्षक चौहान के अनुसार युवती को मोबाइल लौटा दिया गया। वहीं चारों से पूछताछ की जा रही है। जिन्हे रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।