मामूली विवाद में 5 लोगों चाकू मारने वाले का निकाला जुलूस रात 2 बजे खुद के पेट पर ब्लेड मारकर अस्पताल पहुंचा बदमाश
उज्जैन। शुक्रवार रात 12 बजे पांच युवको को चाकू मारने के बाद 2 बजे बदमाश खुद के पेट पर ब्लेड मारकर अस्पताल पहुंच गया। उसकी तलाश में लगी पुलिस टीम को उसके अस्पताल पहुंचने की जानकारी लगी तो हिरासत में लेने पहुंची। बदमाश का प्राथमिक उपचार कराया गया और गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को पुलिस चाकू बरामद करने के लिये नागौरी मोहल्ला लेकर पहुंची। उसके बाद क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। चाकूबाजी में शामिल उसके 3 साथियों की तलाश जारी है।नलिया बाखल में बीती रात महाकाल दर्शन करने आये श्रद्धालुओं की कार से अमान उर्फ बकरी निवासी नागौरी मोहल्ला की ई-रिक्शा टकरा गई थी। अमान ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का प्रयास किया और दुव्र्यवहार करने लगा। यह देख कुछ युवको ने बीच-बचाव का प्रयास किया। अमान ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चाकूबाजी शुरू कर दी। जिसमें रितिक पिता राजेन्द्र जाधव, अमन पिता राजेश प्रजापति, विशाल पिता सुरेश प्रजापति, पिन्टू पिता भैरूलाल और गौतम पिता राजेश घायल हो गये। चाकूबाजी के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। घायलों को अस्पताल लाने पर चार थानों की पुलिस के साथ एएसपी जयंतसिंह राठौर, सीएसपी ओपी मिश्रा घटनाक्रम पता करने के लिये पहुंच गये थे। महाकाल पुलिस टीम को आरोपी की तलाश के रवाना किया गया। इस बीच रात 2 बजे के लगभग अमान खुद के पेट पर ब्लेड मारकर जिला अस्पताल पहुंच गया और डॉक्टरों को बताया कि उसे 20-25 लोगों ने घेरकर मारा है। ड्युटी कम्पाउंडर ने मामले की सूचना महाकाल पुलिस को दी। अमान को तलाश रही पुलिस को उसके अस्पताल पहुंचने की खबर मिली तो तत्काल पहुंची। डॉक्टरों ने बताया कि सेल्फ चोंट दिखाई दे रही है, जो गंभीर नहीं है। पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले बदमाश का प्राथमिक उपचार कराया और गिरफ्तार कर थाने ले आई। उसके खिलाफ पांच लोगों को चाकू मारने के मामले में धारा 307 का मामला दर्ज किया जा चुका था।रिश्तेदारों के साथ रहता है चाकूबाज अमान बताया जा रहा है कि चाकूबाज अमान नागौरी मोहल्ला में रिश्तेदारों के साथ रहता है। उसने बेगमबाग क्षेत्र में किराये का मकान भी ले रखा है और ई-रिक्शा चलाता है। गिरफ्त में आने के बाद शनिवार दोपहर को पुलिस उसे नागौरी मोहल्ला लेकर पहुंची। जहां रिश्तेदारों ने उसे पुलिस हिरासत में देखा तो कहा कि अपने किराये के मकान लेकर जा, यहां क्यों लेकर आया। पुलिस को कहना था कि अमान यहीं रह हा है। परिवार की बुर्जुग महिला का कहना था कि रमजान के चलते यहां रहने आ गया था। रिश्तेदारों को अपना मकान टूटने का डर सताने लगाने लगा था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिल पाया। महाकाल घाटी से निकाला गया जुलूस महाकाल पुलिस चाकूबाज अमान को महाकाल घाटी लेकर पहुंची, जहां से उसे पैदल थाने तक लाया गया। इस दौरान बदमाश कान पकडकर बोलता रहा अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है। महाकाल घाटी चौराहा पर बदमाश ने उठक-बैठक भी लगाई। सीएसपी ओपी मिश्रा का कहना था कि आरोपी से घटना की तस्दीक कराई गई है। चाकू बरामद करने के साथ उसके साथियों का पता लगाया जा रहा है। चाकूबाजी में घायल हुए युवको की हालत में सुधार है। एक के पेट में ज्यादा चोंट लगी थी, डॉक्टरों का कहना है कि अब खतरे से बाहर है। बदमाश का जिन श्रद्धालुओं से विवाद हुआ था, वह मौके से रवाना हो गये थे। उनकी जानकारी जुटाने का प्रयास भी किया जा रहा है।