भोजशाला : बरसों पहले खुदाई में मिले शिलालेखों को सर्वे टीम ने अचानक पहुंचकर देखा
धार। भोजशाला का सर्वे करने वाली भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम अचानक शनिवार शाम को धार के प्राचीन किले के संग्रहालय पहुंची। मुख्य रूप से इस दल के कुछ सदस्यों ने भोजशाला से बरसों पहले खुदाई में मिली मूर्तियां और शिलालेखों को देखा है।
भोजशाला में लगे हुए शिलालेखों के ही समान तीन शिलालेख किला परिसर स्थित संग्रहालय में रखे हुए हैं। प्राकृत भाषा में लिखे हुए इस शिलालेख को पढ़वाने के लिए विशेषज्ञों को बुलवाया जा सकता है। वहीं माना जा रहा है कि यह टीम ने विशेष रूप से संग्रहालय की गैलरी में भोजशाला में बरसों पहले हुई खुदाई में रखी मूर्तियों की जानकारी भी ली।
गौरतलब है कि धार की ऐतिहासिक भोजशाला का सर्वे जारी है। 16 दिन लगातार सर्वे हो चुका है। इस सर्वे के तहत पहली बार धार जिले के किले में स्थित प्राचीन संग्रहालय में टीम ने प्रवेश किया। जब यह टीम अंदर पहुंची तो किले में जाने वाले पर्यटकों को रोक दिया गया। हालांकि शाम होते ही वैसे भी किले में प्रवेश निषेध कर दिया जाता है।