42 दिन बाद पकड़ाया, रिमांड पर चोरी का आरोपी मौज मस्ती में उड़ा रहा था पैसे, पूछताछ में काबूली वारदात
उज्जैन। मजदूरी करने वाला युवक कुछ दिनों से मौज मस्ती में खूब पैसे उड़ा रहा था। खबर मिलते ही संदेह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो 42 दिन पहले कृषक परिवार के यहां हुई चोरी की वारदात का राज खुल गया। युवक से 4 लाख के आभूषण बरामद किए गए हैं। जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।बडऩगर थाना क्षेत्र के ग्राम रावदिया कला में रहने वाला मजदूर विरेन्द्र उर्फ गोलू पिता साहेबसिंह गोहिल 30 वर्ष कुछ दिनों से मौज मस्ती और खाने-पीने में खूब पैसे खर्च कर रहा था। गांव में उसका व्यवहार भी बदला-बदला दिखाई दे रहा था। वहां काम-धंधे पर भी नहीं जा रहा था। लगातार रुपए खर्च करने की जानकारी मुखबिर से पुलिस को मिली। जिसके आधार पर वीरेंद्र को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। रुपए खर्च करने के संबंध में जानकारी लेने पर वह बरगलाने लगा। पुलिस ने सख्त पूछताछ शुरू की तो उसने गांव में ही उदयनारायण पिता शंभूसिंह राणावत के मकान में 42 दिन पहले चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने 23 फरवरी को उदयनारायण की शिकायत दिनदहाड़े हुई चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था। वीरेंद्र से चोरी का राज खुलने पर पुलिस ने बरामदगी के प्रयास शुरू किए और उसके घर में छुपाकर रखे गए सोने के कडे 30 ग्राम कीमत 2 लाख रुपये, पांच सोने की अंगूठी 25 ग्राम कीमत 1.60 लाख, सोने का टॉप्स 2 ग्राम कीमत 12 हजार, एक जोड सोने की लोंग, सोने की नथ, सोने की बिछिया कीमत 25 हजार, लक्ष्मीजी वाले चाँदी के चार सिक्के कीमत एक हजार और एक जोड चाँदी की पायजेब कीमत 2 हजार रुपये बरामद कर ली। सभी आभूषणों की कीमत 4 लाख होना सामने आई है। आरोपी से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है जो चोरी के रुपयो से खरीदा जाना सामने आया है।कई दिनों से मकान पर रखे था नजरचोरी का पर्दाफाश होने पर मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि हिरासत में आया आरोपी कई दिनों से उदयनारायण राणावत के मकान पर नजर रख रहा था। वारदात वाले दिन उदयनारायण अपनी पत्नी और बच्चियों को उज्जैन भेजने के लिए बडऩगर बस स्टैंड आया हुआ था। इसी बीच आरोपी ने उसके मकान के पीछे बाथरूम की छत पर चढ़कर घर में प्रवेश किया और बिस्तर पेटी का लॉक तोड़कर उसमें रखे आभूषण चुराकर भाग निकला था। बडऩगर पुलिस द्वारा वारदात करने वाले की लगातार तलाश की जा रही थी। सूचना तंत्र को भी अलर्ट किया गया था जिसके चलते वारदात का खुलासा करने में सफलता मिली है। एक दिन की रिमांड पर पूछताछ बडऩगर थाने का प्रभार संभाल रहे एसआई हेमंत कटारे ने बताया कि आरोपी को रविवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से 1 दिन की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। आरोपी का आपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया है जिसकी तलाश की जा रही है। रिमांड अवधि में कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है। आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के आभूषण बरामद करने में एसआई राकेश चौहान, एएसआई भूरिया मोहरे, नरेन्द्र सिंह भूरिया, अंतरसिंह मंडलोई, मुकेश नागर, आरक्षक अजय चौहान की भूमिका रही है।