सीबीएसई स्कूलों की मनमानी ,10 फीसदी से ज्यादा फीस बढ़ाई, नोटिस जारी

 

इंदौर। सीबीएसई स्कूलों में प्रवेश के साथ मनमानी भी शुरू हो गई है। पालक जहां तय दुकानों से पुस्तकें लेने को मजबूर हैं, तो अब स्कूलों की बेहिसाब फीस से भी परेशान हो गए हैं। हाल ही में पालकों ने दो नामी स्कूलों की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से की है। इसमें स्कूल द्वारा 10 फीसद से अधिक फीस बढ़ाने का आरोप लगाया गया है। शिकायत के बाद डीईओ ने डीपीसी और गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है।
जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि पिछले सप्ताह कुछ पालकों ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें डीपीसी और गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 10 फीसदी से अधिक फीस बढ़ाने का आरोप लगाया है। हमने दोनों स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अगर स्कूलों द्वारा तय नियम से बाहर जाकर अधिक फीस बढ़ाई गई है, तो कार्रवाई की जाएगी।

10 फीसदी फीस ही बढ़ाने का नियम

जिला शिक्षा अधिकारी व्यास ने बताया कि निजी स्कूलों को नए शिक्षा सत्र में अधिकतम दस फीसदी फीस बढ़ाने की अनुमति है। इस दशा में भी स्कूलों को फीस का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना होगा।