समय सागर जी महाराज का कुंडलपुर में भव्य मंगल प्रवेश

कल होगा निर्यापक मुनि समय सागर जी महाराज का कुंडलपुर में भव्य मंगल प्रवेश पटेरा से कुंडलपुर तक हजारों की संख्या में समाजजन भव्य मंगल अगवानी करेंगे। समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आप विद्यासागर महाराज जी के वो अनमोल रत्न हैं जिनको 350 पिच्छी धारी मुनि आर्यिका और लाखो भक्तो के समक्ष 16 अप्रैल को आचार्य पद से सुसोभित हजारों समाज जन की उपस्थिति में दिया जायेगा ..!!
लेकिन इन सबसे दूर आज भी अपने में लीन है निर्यापक मुनि समय सागर जी..!! ना कोई अहंकार, ना चाह, ना इच्छा…केवल सहजता और सरलता…!! भारत भूमि धन्य है ऐसे मुनिराज को पाकर .. सचमुच आप को देख कर आचार्य भगवन का स्मरण हो जाता है।
परिष्कृत एवं अनुभवी हाथों में जिन परंपरा की बागडोर सौंपी जा रही है जिसे देख आज आचार्य श्री जहां पर होंगे वो पूर्ण रूप से संतुष्ट और हर्षित होंगे।
भावी आचार्य श्री के चरणों में मेरा साष्टांग नमोस्तु,नमोस्तु,नमोस्तु नमोस्तु शासन जयवंत हो।

Author: Dainik Awantika