व्यख्यान माला तहत दुसरे दिन हुआ आयोजन वर्तमान चुनौतियों एवं राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला
शुजालपुर। सामाजिक चिंतक स्व. शालिगराम तोमर स्मृति व्यख्यान आयोजन समिति द्वारा दो दिवसीय व्यख्यान माला का आयोजन श्रीरामचन्द्र चौबे स्मृति शिक्षा निकेतन शुजालपुर में किया गया। शनिवार की शाम को दूसरे दिन के व्यख्यान में चिंतक माला ठाकुर ने समाज एवं देश में निर्मित वर्तमान चुनौतियों एवं राष्ट्र निर्माण में हमारी भूमिका पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। व्यख्यान में माला ठाकुर ने बढ़ते लव जिहाद के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए युवतियों व महिलाओं से इस मामले में सजग रहकर अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आव्हान किया। साथ ही परिवार के वरिष्ठजनों के प्रति आदर के साथ ही वर्तमान परिपेक्ष में एकल परिवार के कारण समाज में हो रही परेशानियों से भी अवगत कराया। व्यख्यान माला की अध्यक्षता आयोजन समिति अध्यक्ष प्रेमदास बैरागी ने की। इस अवसर पर बडी संख्या में मातृ शक्ति व प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।