कार्यशाला में करदाताओं को नए प्रावधानों से अवगत कराया
शुजालपुर। व्यापारी व करदाताओं को नये प्रावधानो से अवगत करने के लिए टैक्स प्रेक्टिशनर्स बार एसोसिएशन शाजापुर व टेली सॉफ्टवेअर भोपाल टीम की और से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में टेली सॉफ्टवेअर से प्रदीप रावत, शुभम पाटीदार, विजय द्विवेदी व उनकी टेक्नीकल टीम उपस्थित रही, जिसमे टेली के नये वर्जन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के साथ नियमित टेली एकाउंटिंग का टैक्सेशन में महत्व बताते हुए शुजालपुर के समस्त सी ए, कर सलाहकार व एकाउंटेंट को जानकारी दी गई। शुजालपुर से युवा टैक्स एडव्होकेट कार्तिकेय नेमा ने चालू वित्तवर्ष 2024-25 मे इन्कम टैक्स व जीएसटी मे होने वाले संशोधन पर प्रकाश डाला व बताया कि विगत वर्षों से आयकर में कर की दो स्लेब चलन में है किन्तु गत वर्ष से नई स्लेब को डिफ ाल्ट रूप देकर पुरानी स्लेब को वैकल्पिक कर दिया गया। आयकर की नई स्लेब मे कोई कटौती न मिलने के बावजूद भी कर की दरे कम होने से नई स्लेब का चयन अधिकांशत: फ ायदेमन्द है। इसी प्रकार जीएसटी के सम्बन्ध मे व्यापारी व समस्त लेखापालो को अवगत कराते हुए सावधानी रखने के लिए आग्रह किया।