इंदौर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के मकान तोड़ने पहुंची रिमूवल टीम
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम व रहवासियों का हंगामा देख उल्टे पांव लौटना पड़ा
इंदौर। शहर के एमओजी लाइन में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन और नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में सोमवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। लोग जेसीबी के आगे खड़े हो गए। लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी अक्षय बम, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष तत्सम भट्ट सहित कई कांग्रेस नेता भी वहां पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध किया। अक्षय बम इस दौरान जेसीबी पर चढ़ गए। भारी विरोध के चलते नगर निगम अमले को उल्टे पांव लौटना पड़ा। रहवासियों ने भाजपा पार्षद भारत रघुवंशी का भी कार्रवाई के दौरान भारी विरोध किया।
गौरतलब है कि प्रशासन ने तीन दिन पहले यहाँ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नोटिस जारी कर दो दिन में जगह खाली करने के लिए कहा था। उल्लेखनीय है कि सालों पहले स्वतंत्रता सेनानियों को यहां पर प्लाट अलाट किए गए थे। हंगामा बढ़ता देख प्रशासन की टीम कार्रवाई स्थल से लौट गई। प्रशासन ने कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम व अन्य पर प्रशासन की कार्रवाई में बाधा डालने पर प्रकरण दर्ज किया है। इनकी गिरफ्तारी संभव है।