बिना ओटीपी बताये सेविंग खाते से गायब हुए 1 लाख
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) 6 माह पहले मोबाइल पर आये दो मैसेज के बाद शासकीय इंजीनियरिंग कालेज परिसर में रहने वाले टाटाराम पिता भिलूजी भुस्कटे के सेविंग खाते से 99 हजार 999 रूपये गायब हो गये। वह इंडियन ओवरसीज बैंक पहुंचा और बैंक अधिकारियों को शिकायत की। बैंक की ओर से खाता बंद किया गया और ट्रांजेक्शन हुए रूपयों को निकालने पर रोक लगा दी। टाटाराम ने बैंक लोकपाल में शिकायत दर्ज कराई। जहां से रूपये खाते में लौटाने की प्रोसेस करने का हवाला दिया गया। लेकिन 6 माह बाद भी रूपये वापस नहीं आये। उसने बैंक पहुंचकर जानकारी ली तो सामने आया कि मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करानी होगी। उसके बाद प्रोसेस आगे बढ़ पायेगी। सोमवार को टाटाराम नानाखेड़ा थाने पहुंचा और बिना ओटी बताये और किसी को बैंक डिटेज की जानकारी दिये खाते से 1 लाख रूपये निकलने की शिकायत दर्ज कराई। एसआई अनिल ठाकुर ने बताया कि मामले में धारा 420 का प्रकरण अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है। टाटाराम शासकीय कॉलेज में बाबू है। खाते रूपयों का ट्रांजेक्शन किये जाने के मामले में जांच कर आरोपी का पता लगाया जाएगा।