रात में पत्नी सोती रही, पति ट्रेन से गिरकर कटा

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) ट्रेन में सफर कर रही पत्नी की नींद लग गई। उसी बीच गेट पर खड़ा पति गिर गया। जिसका एक हाथ और पैर कटने से मौके पर मौत हो गई। ट्रेन के बीना पहुंचने पर पत्नी को खबर मिली कि पति मर चुका है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया है। इधर मृतक का भाई और परिजन इंदौर से उज्जैन पहुंच गये थे। नागझिरी थाना प्रधान आरक्षक ईश्वरसिंह चौहान ने बताया कि लालपुर रेलवे क्रासिंग गेट के समीप रविवार-सोमवार रात ट्रेन से एक युवक की गिरने से मौत होने की खबर मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो सामने आया कि युवक का एक हाथ और पैर कट चुका है। रात में ही शव जिला अस्पताल लाया गया। मृतक के पास से कुछ दस्तावेज और मोबाइल नबंर मिले। जिस पर संपर्क करने के बाद सामने आया कि मृतक सुरेन्द्र नगर इंदौर का रहने वाला गणपत उर्फ पप्पू अहिरवार है। परिजनों से संपर्क करने पर उसके भाई कन्हैया को मोबाइल पर मृतक का फोटो भेजा गया। उसने गणपत के रूप में पहचान की और परिजनों के साथ उज्जैन पहुंचा। कन्हैया ने बताया कि गणपत के साथ उसकी पत्नी उर्मिला भी थी, दोनों इंदौर-भोपाल इंटरसिटी से ललितपुर पैतृक गांव जाने के लिये इंदौर से निकले थे। परिजनों से उर्मिला से संपर्क करने के लिये कॉल किया तो सामने आया कि वह बीना पहुंच चुकी है और पति दिखाई नहीं दे रहा है। परिजनों ने उसे घटना बताई तो उसका कहना था कि वह सो गई थी। पता नहीं गणपत कब गिरा। उसके पास मोबाइल भी नहीं था, जिसके चलते संपर्क नहीं हो पाया। प्रधान आरक्षक चौहान के अनुसार शिनाख्त होने पर मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गय है। शाम तक पत्नी बीना से लौटकर नहीं आ पाई थी।