पाकिस्तानी हवाओं से आएगी नमी, इंदौर -उज्जैन सहित मालवा में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

 

ब्रह्मास्त्र इंदौर। पाकिस्तान से आने वाली नमी भरी हवाओं की वजह से मध्यप्रदेश में ठंड से काफी राहत मिल गई है। इंदौर, उज्जैन सहित मालवा में ठंड का असर कम हो गया है लेकिन सोमवार से हल्की बारिश होने के आसार हैं। यदि बारिश हुई तो वर्ष 2021 के जाते-जाते तथा नए वर्ष में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। सिर्फ भोपाल और दतिया में रात का तापमान कुछ नीचे आया है। भोपाल में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के नीचे आ गया, जबकि प्रदेश के अन्य इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा पचमढ़ी में रात का पारा 8 डिग्री चढ़कर 12 पर पहुंच गया। पचमढ़ी में अभी तक पारा 4 डिग्री से नीचे चल रहा था। होशंगाबाद और इंदौर में पारा 12 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चले गए हैं। न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर चले गए हैं।
रविवार से मौसम में बदलाव होगा।पाकिस्तान से हवाओं के साथ नमी आने से बादल छाने लगेंगे। इससे रात का तापमान नीचे आएगा। प्रदेश में सोमवार से हल्की बारिश की संभावना है। यह लगातार तीन दिन तक हो सकती है। रविवार के बाद तीन दिन तक हल्की बारिश होगी। इस सिस्टम का असर पूरे प्रदेश में रहेगा। इसका सबसे ज्यादा असर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में देखने को मिलेगा। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है।

शहर का न्यूनतम तापमान
होशंगाबाद 13.1
धार 12.9
इंदौर 12.3
जबलपुर 12.3