एक तरफ चेतावनी और दूसरी तरफ शिवराज खुद ही बढ़वा रहे भीड़..!
मुख्यमंत्री ने इंदौर को दिया 5 करोड़ का अवार्ड, कहा- सफाई में छक्का मारेगा, इंदौर
देवास को एक करोड़ और उज्जैन को दिया 50 लाख का पुरस्कार
ब्रह्मास्त्र इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल इंदौर में कार्यक्रमों में धुआंधार शिरकत की। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक एक के बाद एक शहर में विभिन्न कार्यक्रम होते रहे और मुख्यमंत्री वहां पर पहुंचते रहे। समझ से परे यह है कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की घुसपैठ से बचने के लिए नाइट कर्फ्यू का एलान करते हैं। लोगों को सावधान करते हैं और दूसरी तरफ उनके ही कार्यक्रमों में भारी भीड़ नजर आती है। कल जहां-जहां मुख्यमंत्री के आयोजन हुए, उस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह बिगड़ी। लोग परेशान होते रहे। बहरहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को यहां स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में कहा कि मुझे विश्वास है कि इंदौर छक्का मारेगा। मुख्यमंत्री ने इंदौर नगर निगम को साफ सफाई में पांचवी वार नंबर वन आने पर पुरस्कृत किया। उन्होंने इंदौर नगर निगम को 5 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया। भोपाल, देवास नगर निगम को एक- एक करोड़ और उज्जैन, बुरहानपुर, ग्वालियर, सिंगरौली को 50 -50 लाख रुपए से पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंच के सामने नीचे बैठे आईडीए के नवनियुक्त चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा को बुलाकर मंच पर बैठाया। बोले- आप तो मंच पर आ जाओ। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपने-अपने शहरों का जन्मदिन मनाने के लिए कहा। शपथ दिलाई कि हम शहरों को सफाई में नंबर वन बनाएंगे।
कांग्रेस को एक और झटका
बालीनाथ प्रतिमा अनावरण के पूर्व बैरवा समाज के वरिष्ठ नेता पूर्व कांग्रेसी गंगाधर जारवाल ने भाजपा ज्वाइन की। मुख्यमंत्री ने हार पहनाकर जारवाल का स्वागत किया। कांग्रेस को एक और झटका। जारवाल कर्मचारी संगठन अजाक्स के नेता हैं और वे पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के करीबी रहे हैं।