जुबिन नौटियाल ने की महाकाल की भस्मारती, नंदीहॉल में सुनाया भजन 

दैनिक अवंतिका उज्जैन।पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल मंगलवार को महाकाल के दरबार में पहुंचे और दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। जुबिन अल सुबह भस्मारती में शामिल हुए। उन्होंने सोला पहना और भक्ति में नजर आए। 
पूरे समय वे भस्मारती में शामिल रहे और इसके बाद महाकाल के दर्शन किए। जुबिन ने गर्भगृह के बाहर से भगवान महाकाल के दर्शन किए और नंदीहॉल में आकर एक शिव का भजन भी सुनाया। पुजारी आशीष गुरु ने उनका पूजन कराया। हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के दिन जुबिन ने महाकाल के दरबार में पहुंचकर स्वयं को भाग्यशाली बताया। वे यहां विक्रमोत्सव में प्रस्तुति देने आए थे।
– 

Author: Dainik Awantika