घर के पीछे छुपा रखी थी अवैध शराब की पेटियां

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र
उज्जैन। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के मामले लगातार सामने आ रहे है। बीती रात भाटपचलाना पुलिस ने ग्राम लसुडिया में गोरधन पिता हिन्दू चौधरी द्वारा घर के पीछे अवैध देशी शराब छुपाकर रखने की खबर मिलने पर दबिश दी। मौके से 3 पेटी देशी प्लेन शराब के साथ देशी मसाला शराब के 20 क्वार्टर बरामद किये। 14 हजार की अवैध शराब बरामद होने पर गोरधन को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। पूछताछ करने पर सामने आया कि वह घर से अवैध शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने उसकी निशानदेही से ही ग्राम लसुडिया के सिलोदिया मार्ग से प्रणव पिता जगदीश चौधरी को गिरफ्तार कर देशी शराब के क्वार्टर बरामद किये। जो नशा करने वालों को उपलब्ध करता था। प्रणव के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ में लगी हुई है।

Author: Dainik Awantika