महाकाल के रहवासियों ने 70 मीटर  योजना के विरोध में किया ब्लैक आउट

– महिलाओं ने क्षेत्र में नारे लगाते हुए रैली भी निकाली
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र। के रहवासी एवं व्यापारी संगठन द्वारा महाकाल चौराहे पर एकत्रित होकर 70 मीटर योजना के विरोध में ब्लेक आउट किया व रैली भी निकाली।
रैली में क्षेत्र के रहवासी व व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में लाइट बंद कर ब्लेक आउट किया एवं श्री हनुमान चालीसा। का पाठ भी किया गया। विरोध में क्षेत्र के रहवासी व व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। यह आयोजन विश्व हिंदू परिषद एवं श्री महाकालेश्वर क्षेत्र रहवासी एवं व्यापारी संगठन उज्जैन के सयुंक्त तत्वावधान में हुआ।

Author: Dainik Awantika