5 किलो सोने का पेस्ट अंडरगारमेंट और जूते में छुपा कर ला रहा तस्कर इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ाया

 

इंदौर। फॉरेन से गोल्ड की तस्करी करने के मामले में डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सोना दुबई के शारजाह से फ्लाइट नंबर आइएक्स-256 से आरोपी गोल्ड लेकर एयरपोर्ट पर उतरा था। डीआरआई नें गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। आरोपी गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है। उड़ान से उतरने के बाद शक के आधार पर एक्जिट लाबी में उस व्यक्ति को रोका गया और पूछताछ की गई। जिसमें उसने कबूल किया कि वह दुबई गोल्ड की तस्करी कर लाया है। उसके पास से 4.94 किलो गोल्ड बरामद हुआ। गोल्ड की कीमत करीब 2 करोड़ 94 लाख आंकी गई है। तस्कर ने गोल्ड छुपाने के लिए इसे उसने पेस्ट के रूप में बदल अपने अंडर गारमेंट में रखने के साथ ही जूते के सोल में छुपाया हुआ था। गोल्ड जब्त करने के साथ ही संबंधित व्यक्ति को कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे पूछताछ जारी है। इसमें पता लगाया जा रहा है कि यह व्यक्ति किस गिरोह के लिए करियर का काम करता है। इस मामले में सूचना देने वाले को भी डीआरआई को अवार्ड मिल रहा है।

Author: Dainik Awantika