गिरफ्तारी के खिलाफ सीएम केजरीवाल की याचिका पर 15 अप्रैल को एससी में सुनवाई
नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 15 अप्रैल को सुनवाई करेगी। ईडी की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए केजरीवाल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। खास बात यह है कि उसी दिन केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया था।
केजरीवाल की ओर सर्वोच्च न्यायालय में बुधवार को दर्ज याचिका में मांग की गई थी कि इस पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए।
केजरीवाल के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की। इस पर सीजेआई ने कहा कि आप जरूरी दस्तावेजों के साथ ईमेल भेजिए। लंच के बाद इस बात पर फैसला होगा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कब सुनवाई करेगा।