माता टेकरी पर सफाई अभियान चलाकर की मतदान की अपील
देवास। जिलाधीश ऋषव गुप्ता के निर्देशन और जिला पंचायत के मुुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में पूरे जिले में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नगरीय क्षेत्र में स्वीप दल प्रभारी स्मिता रावल के नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियों को क्रमबद्ध तरीके से संपन्न किया जा रहा है। इसी क्रम में नवरात्रि के द्वितीय दिवस पर छात्रा दीपिका सोनगरा द्वारा माता र्ब्रह्मचारिणी के स्वरूप में महारानी चिमनाबाई शा.क.उ.मा.वि. की छात्राओं के साथ माताजी टेकरी के शंख द्वार पर दर्शनार्थियों से अपील की गई कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करें। छात्राओं द्वारा महिला दर्शनार्थियों को मतदान करने की अपील वाले बैज भी लगाए गए। प्राचार्य रूचि व्यास के सहयोग से शिक्षिका रूचिका कोरान्ने एवं जन शिक्षक सुरेन्द्र राठौर की उपस्थिति में छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान अंतर्गत माता टेकरी पर सफाई अभियान चलाया गया। समापन अवसर पर शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप दल के सदस्यगण डॉ. रजनीश पोरवाल और प्रसून पंड्या की उपस्थिति में शपथ भी ली गई। संपूर्ण आयोजन में छात्रागण छाया मालवीय, मनीषा उपाध्याय, निशा मालवीय, पूजा सौराष्ट्रीय, पायल सोलंकी, स्नेहा ठाकुर, शिवानी पंवार, प्रिया अग्रवाल, पायल हाड़ा, हेमलता लाठिया, रोशनी मालवीय और नेहा मुछाल की भूमिका सराहनीय रही।