एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 54 वें स्थापना दिवस पर किया श्रमदान
देवास। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकांत चौहान के नेतृत्व एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने देश के सबसे बड़े छात्र संगठन एनएसयूआई के 54 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए मीठा तालाब पर स्वछता अभियान चलाकर श्रमदान किया। एनएसयुआई जिलाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने कहा की एनएसयुआई एक छात्र संगठन नहीं है अपितु तक आंदोलन है, एनएसयूआई ने लगातार छात्र-छात्रा के हित मे लिए लड़ाई है, लड़ता, एवं आगे भी छात्र की आवाज को भारतीय राष्ट्रीय संगठन के द्वारा लगातार बुलंद किया जायेगा, जैसा कि हम सब जानते है कि 9 अप्रैल 1970 को हमारी आदरणीय नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गाँधीजी के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की स्थापना की गई थी। जिसके अंतर्गत एक पृथक संविधान तथा ध्वज को आकार दिया गया। ध्वज का प्रथम भाग पश्चिम बंगाल के छात्र परिषद तथा दूसरा भाग केरल के छात्र संगठन से लिया गया है। प्रथम हिस्से में भारतीय तिरंगा और उसके सफेद हिस्से में तीन केसरिया, सितारे और दूसरा आसमानी निलें रंग में मशाल है। एनएसयुआई जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह परिहार ने एनएसयुआई कार्यकतार्ओं को एनएसयुआई के 54 वें स्थापना दिवस शुभकामनायें दी। फोटो क्रमांक 004