सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत
उज्जैन। चार दिन पहले उज्जैन आये सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर गुरूवार सुबह स्कूटी पर सवार होकर इंदौर जाने के लिये निकले थे। प्रशांतिधाम के समीप उन्हे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। गंभीर चोंट लगने पर उसकी मौके पर मौत हो गई। एक्टिवा नबंर के आधार पर नानाखेड़ा पुलिस ने इंदौर के एरोड्रम पुलिस से संपर्क किया और परिजनों को घटना से अवगत कराया।नानाखेड़ा थाना एसआई अनिल ठाकुर ने बताया कि सुबह 6.30 बजे के लगभग प्रशांतिधाम चौराहा के समीप स्कूटी सवार वृद्ध की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया और स्कूटी नबंर को ट्रेस किया। जो इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्कीम नबंर 51 में रहने वाले जयसवाल परिवार का होना सामने आया। एरोड्रम थाना पुलिस वृद्ध के घर पहुंची और दुर्घटना की जानकारी दी। परिजनों ने उज्जैन के महावीर नगर में रहने वाले रिश्तेदारों को जिला अस्पताल भेजा और उज्जैन के लिये रवाना हुए। रिश्तेदारों के जिला अस्पताल पहुंचने पर सामने आया कि मृतक सुरेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण जयसवाल 66 वर्ष है। चार दिन पहले वह अपनी बेटी से मिलने आये थे। उनका ससुराल महावीर बाग में है। बैंक मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वह रिश्तेदारों से मिलने-जुलने निकल जाते थे। सुबह साले से मिलने के बाद इंदौर जा रहे थे। एसआई ठाकुर ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। दुर्घटना के संबंध में जांच की जा रही है, दुर्घटनास्थल से जानकारी सामने आई है कि स्कूटी को टक्कर मारने वाहन चार पहिया था, जो इंदौर की ओर गया है। वाहन की तलाश की जा रही है। दुर्घटना में घायल युवक की मौत गौतमपुर से उज्जैन आते वक्त हुई सड़क दुर्घटना में अनिल पिता कमल बोडाना 30 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया थाना चिंतामण बुधवार को घायल हो गया था। जिसे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। रात 3 बजे के लगभग उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव जिला अस्पताल लेकर आई। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया।