डायल हंड्रेंड के लौटने पर उतारा था मौत के घाट

उज्जैन। माकड़ोन में हत्या के बाद गड्ढा खोदकर गाड़ी गई लाश के मामले में नई जानकारी सामने आई है। हत्या में शामिल 2 लोगों ने डायल हंडं्रेड के लौटने पर दोबारा हुए विवाद के बाद हत्या को अंजाम दिया था। ग्राम चरडी में रहने वाला राजाराम पिता कालूसिंह मोंगिया 55 वर्ष 21 दिसंबर से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी माकड़ोन थाने पर दर्ज कराई थी। 25 दिसंबर को जानकारी सामने आई कि राजाराम की हत्या कर उसका शव रुपाखेड़ी में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया है। पुलिस ने मामले में रमेश पिता प्रेमसिंह और सरदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो दोनों ने बकरी चुराने पर हत्या करना कबूल करते हुए नाले के समीप जेसीबी से गड्ढा खोदकर शव दफनाना कबूल कर लिया। पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव बाहर निकला, उसके साथ बकरी का बच्चा भी मृत मिला था। पुलिस ने दोनों को गिर तार करने के बाद रविवार को न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। सूत्रों के अनुसार हत्या बकरी चुराने पर नहीं की गई थी। 21 दिसंबर को शराब के नशे में मृतक का विवाद रमेश से हो गया था।