चैत्र नवरात्रि की पंचमी पर गढ़कालिका में महाआरती, कुमकुम भी बंटेगा

– फूलों से सजेगा मंदिर, दिनभर शृंगार दर्शन, प्रसाद वितरण
दैनिक अवंतिका उज्जैन।चैत्र नवरात्रि की महापंचमी पर आज शनिवार को प्रसिद्ध मां गढ़कालिका के दरबार में उत्सव होगा। मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मानाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह मां गढ़कालिका का अभिषेक-पूजन कर विशेष शृंगार किया जाएगा। दिनभर भक्तों को दिव्य शृंगार दर्शन होंगे। पूरा मंदर फूलों से सजेगा। शाम को 7 बजे से ढोल-नगाड़ों से मां गढ़कालिका की महाआरती की जाएगी। विशेष प्रसादी वितरण होगा एवं आशीर्वाद स्वरूप लाल कुमकुम भी दिया जाएगा।