उदयपुर जाने के लिए ट्रेन में बैठी महिला की रेलवे ट्रैक के नजदीक मिली लाश

दैनिक अवंतिका नीमच-  राजस्थान अजमेर से  उदयपुर को रैल गाड़ी से 1 अप्रैल 24 को निकली एक कारोबारी की पत्नी अजमेर से उदयपुर नहीं पहुची।जो  ट्रैन में बैठकर रवाना हुई थी,लेकिन वह आज तक वह उदयपुर नहीं पहुंची। जब उसको तलाशा तो उसकी लाश रेलवे ट्रेक पर पड़ी मिली।
 राजस्थान के अजमेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। अजमेर से उदयपुर के लिए जाने वाली एक महिला 1 अप्रैल को रवाना हुई थी, लेकिन आज तक वह उदयपुर नहीं पहुंची। आज पुलिस को रेलवे ट्रैक के नजदीक उसका शव बरामद हुआ है । शव मिलने के बाद जब पुलिस ने शिनाख्त की तो पता चला शव उस महिला का है जिसे 7 दिन से अजमेर और उदयपुर में तलाशा जा रहा था। लाश भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ इलाके में मिली है।‌ महिला के पति अजमेर में कपड़ों का शोरूम चलते भीलवाड़ा पुलिस ने बताया 44 साल की रेखा बोहरा के पति अजमेर में कपड़ों का शोरूम चलते हैं ।

1 अप्रैल को वह अजमेर से उदयपुर अपने भाई के यहां जाने के लिए रवाना हुई थी। दोपहर में अजमेर में ट्रेन में बैठने के बाद देर शाम को उदयपुर उतरना था। उदयपुर में भाई ललित अपनी बहन रेखा का इंतजार कर रहा था।‌ लेकिन C 1 कोच में जहां रेखा बैठी, वहां रेखा नहीं मिली सिर्फ उसका सामान वहां मिला था।‌ नजदीक बैठे लोगों से पूछा तो पता चला की रेखा कुछ देर पहले अचानक कहीं चली गई हैं।‌
अजमेर,भीलवाड़ा और उदयपुर में लगातार तलाश करने के बाद भी जब रेखा नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई।‌ पुलिस ने आज रेखा का शव तलाश लिया है। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है । रेखा के पति ने पुलिस को बताया रेखा उदयपुर अपने पीहर जा रही थी, लेकिन ना तो पीहर पहुंची और ना ही वापस ससुराल लौट सकी।‌ पुलिस उक्त महिला की मौत के मामले को दुर्घटना सुसाइड या हत्या सभी एंगल से जांच करेगी।