ट्रैक्टर-ट्राली पर आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) पश्चिमी विक्षोभ की एक्टिविटी के चलते 2 दिनों से शाम ढलते ही तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। शुक्रवार शाम हुई तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी। जिसके चलते ट्रेक्टर-ट्राली में सवार एक युवक की मौत हो गई। उसके साथी को झटका लगा। घटनाक्रम के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।चिंतामण थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि ग्राम तालोद में शाम 6 बजे के लगभग तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इस दौरान ईंट से भरी ट्रेक्टर-ट्राली गुजर रही थी, जिसमें ईंट के ऊपर बैठा युवक चपेट में आ गया। ट्रेक्टर चला रहे चालक को झटका लगा। जिसके चलते ट्रेक्टर अनियंत्रित हुआ। लेकिन पीछे ट्राली में बैठे युवक की झुलसने से मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। चालक ने बताया कि मृतक अजय पिता काूलराम बंजारा 21 वर्ष निवासी कार्तिक मेला ग्राउंड का रहने वाला है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। मामले में मर्ग कायम किया गया। शनिवार को पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों के बयान दर्ज किये जाएगें, उसके बाद ही युवक के संबंध में पूरी जानकारी सामने आ पायेगी। पाइप छूते ही सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की मौत गुरूवार रात हुई बारिश के चलते करंट लगने से सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की जान चली गई। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी में रहने वाले सुखनंदन पिता गोपालशरण राय 64 वर्ष घर के समीप हो रहे सुंदरकांड में गये थेे। जहां कुर्सी पर बैठकर पाठ सुन रहे थे। तभी बारिश होने लगी, उन्होने बारिश से बचने के लिये समीप लगा टेंट का पाइप पकड़कर कुर्सी से उठने का प्रयास किया, उसी दौरान पाइप से चिप गये। सुन्दरकांड के लिये लगाये गये टेंट के पाइप पर रोशनी के लिये होलोजन लगाये गये थे। बारिश होने से पाइप में करंट आ गया था। उन्हे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत होना सामने आया। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस के अनुसार सुखनंदन राय एएसआई के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।