लोगों का फूटा गुस्सा, शव रखकर किया चक्काजाम कोर्ट पेशी पर जा रहे पुलिस वाहन ने बाइक सवार को कुचला
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) इंदौर कोर्ट पेशी पर मुल्जिमों को लेकर जा रहे पुलिस वाहन ने शुक्रवार सुबह बाइक सवार को कुचल दिया। आक्रोशित लोगों ने वाहन पर पथराव कर कांच फोड़ दिये। दोपहर में परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और शव सड़क पर रखकर इंदौर-उज्जैन मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने आधे घंटे मशक्कत कर परिजनों को समझाया और शव को अंतिम संस्कार के लिये रवाना किया। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ से सुबह 9 बजे मुल्जिमों की इंदौर हाईकोर्ट में पेशी होने पर पुलिस वाहन रवाना हुआ था। इंदौररोड मेघदूत होटल के सामने पुलिस वाहन की चपेट में बाइक सवार आ गया और बाइक सहित फंस गया। वाहन उसे 80 फीट दूर तक ले गया। घटनाक्रम देख लोगों को गुस्सा भड़क गया और उन्होने पथराव कर दिया, वाहन के कांच फूट गये। दुर्घटना की जानकारी लगते ही नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटनाक्रम काफी दर्दनाक था, जिसके चलते मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मृतक ग्राम डेंडिया का रहने वाला मदनलाल पिता भैरुलाल परमार 56 वर्ष होना सामने आया। उसका पुत्र मेघदूत होटल के समीप चाय की दुकान चलाता था। वह तत्काल पिता के साथ हुई घटना को देख मौके पर आ गया था। परिजन और गांव वाले भी मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस वाहन से हुई दुर्घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश था, पुलिस ने शव को पुलिस गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।परिजनों ने दुर्घटना स्थल पर शव रख लगाया जाम जिला अस्पताल से अंतिम संस्कार के लिये शव को त्रिवेणी स्थित शमशान ले जाने से पहले परिजनों और ग्राम डेंडिया के रहवासियों ने दुर्घटनास्थल पहुंचकर शव सड़क पर रख दिया और जाम लगा दिया। परिजनों का कहना था कि सरकार ने नियम बनाया था, अगर दुर्घटना होती है तो चालक को 10 साल की सजा और 10 लाख जुर्माना। अब कहा गया नियम, परिजनों को कहना था कि पुलिस वाहन से दुर्घटना हुई है, मृतक के बच्चों को सरकारी नौकरी दी जाए या 50 लाख मुआवजा मंजूर किया जाए। परिजन पुलिस से लिखित में आश्वसान देनेे की मांग पर अड़े हुए थे। नानाखेड़ा टीआई नरेन्द्र कुमार यादव परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और बमुश्किल शव को सड़क से उठवाकर अंतिम संस्कार के लिये चक्रतीर्थ रवाना किया। लोगों का कहना था रोज होती है दुर्घटनापुलिस वाहन से हुई दुर्घटना से पहले गुरूवार सुबह प्रशांतिधाम चौराहा पर सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर सुरेन्द्र जयसवाल 65 वर्ष निवासी इंदौर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। सुरेन्द्र जयसवाल की मौके पर मौत हुई थी। ग्राम डेंडिया के ग्रामीणों और सरपंच पति नरेन्द्र पोरवाल ने बताया कि मार्ग पर स्प्रीड बे्रकर बनाने के लिये कई बार पीडब्ल्यूडी, नगर निगम को लिखित में दिया गया है। लेकिन आज तक किसी विभाग ने स्प्रीड बे्रकर नहीं बनवाया। वहीं दुर्घटनास्थल के आसपास दुकानदारों और प्रत्यक्षदर्शियों को कहना था कि पुलिस वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। दुर्घटना के बाद वाहन में सवार मुल्जिमों को दूसरे वाहन से इंदौर रवाना किया। वाहन ने बाइक सवार को ओव्हर टेक करने का प्रयास किया था, जिसके चलते दुर्घटना हुई है।