मकान में छुपा रखी थी अवैध शराब की पेटियां

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) मकान में छुपाकर रखी गई अवैध शराब की जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग ने ग्राम मंगरोला पहुंचकर दबिश मारी। जहां से अशोक पिता कन्हैयालाल चौहान को हिरासत में लिया गया और मकान की तलाशी ली गई। जहां से 450 क्वार्टर देशी शराब के और 1 पेटी बीयर केन की बरामद हो गई। आबकारी एसआई प्रतिक गुप्ता ने बताया कि मामले में अवैध शराब के साथ हिरासत में आये अशोक चौहान के खिलाफ म.प्र. आबकारी अधिनियम संशोधन 2000 की धारा 34 (1), 34 (2) में प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से जेल भेजा गया है। एसआई गुप्ता के अनुसार लोकसभा निर्वाचन को लेकर लागू की गई आदर्श आचार संहिता में कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के नेतृत्व में अभियान शुरू किया गया। इस दौरान अवैध शराब परिवहन के साथ भंडारण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed