मतदाता जागरूकता के लिए महिला बाल विकास विभाग द्वारा आगन- वाड़ियों में प्रतियोगिता का आयोजन
बड़नगर। उम्र अट्ठारह पूरी है-मतदान करना जरूरी है, आओ मिलकर अलख जगाएं-शत प्रतिशत मतदान कराएं। इन पवित्र उद्देश्य के साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर मतदान का प्रतिशत बढाने एवम मतदाताओं की जागरूकता के लिये महिला बाल विकास विभाग के द्वारा आंगनवाडी स्तर पर गतिविधीयों का आयोजन किया जा रहा है।
इस कडी मे बडनगर 01 के समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में शुक्रवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मेंहदी का विषय ही मतदाता जागरूकता रखा गया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयुवर्ग की महिलाओं ने हाथों मे मेंहदी सजाई एवं उसमे मतदाता जागरूकता के संदेश लिखे। मेरा वोट मेरी सरकार , मतदान हमारा अधिकार , लोकतंत्र की जान मतदान महान साथ ही उपस्थितों से यह शपथ भी दिलवाई कि हम अपनी लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी समझते हुए इस बार परिवार के समस्त मतदाता सदस्यों के साथ मतदान करे और अपने आसपास रहने वालों को भी जागरूक करते हुए अधिकतम मतदान करवाने हेतु संकल्पित हो। पूर्व में भी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान मे रखते हुए आंगनवाडी केन्द्रों मे महिला चोपाल, कलश यात्रा एवं सामुदायिक शिविर का आयोजना किया जा चुका है। जानकारी परियोजना अधिकारी एके. परिहार ने दी।