ईद उल फितर को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने सामूहिक नवाज अदा की
खिलचीपुर ईद की नमाज नगर के प्रमुख ईदगाह मैदान पर हुई शहर काजी अब्दुल हनीफ अंसारी द्वारा नमाज पढ़ाई गई । सभी मुस्लिम बंधुओ ने सुभाष चौक में एकत्रित होकर जुलूस के रूप में ईदगाह मैदान पर पहुंचे यह सामूहिक रूप से ईद की नमाज अता की । ईद उल फितर का त्यौहार एक दूसरे को गले मिल कर दी ईद की मुबारक बाद खिलचीपुर अंजुमन अहले इस्लाम सदर अलीहुसैन मंसूरी की सदारत में दोनो ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई बड़े मेले वाली ईदगाह पर शहर काजी जनाब हाफिज मोहम्मद हनीफ अंसारी साहब ने अदा कराई ऐवम छोटे मेले वाली ईदगाह पर पेस इमाम अरमान अली साहब में नमाजे ईद अदा कराई शहर काजी साहब ने पूरे मुल्क में भाई चारा आपस में मोहब्बत से कायम रहे ईद पर्व को देखते हुवे ईदगाह से लेकर नगर के प्रमुख चोक चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया था।वही ईदगाह पर एस डी ओ पी आनंद राय , एस डी एम अंकिता जैन ,, तहसीलदार सोनू गुप्ता , थाना प्रभारी रघुवीर सिंह धाकड़ ,सी एम ओ अशोक पांचाल,राधेश्याम ऊटवाल , दरोगा मोहन विश्वकर्मा,सहित पुलिस बल नगर परिषद कर्मचारी मोजूद थे वही ईदगाह पर मोजूद जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर ईद पर्व की बधाई दी । सदर जुल्फिकार खान ने बताया की इस बार ईदगाह मैदान पर ही नगर के सभी मुस्लिम बंधुओ ने देश की खुशहाली की कामना के साथ ईद की नमाज अता की। नगर परिषद द्वारा ईदगाह मैदान पर साफ सफाई के साथ ही नमाज के लिए टेंट लगाए गए थे और पानी के टेकर खड़े किए गए थे ।