जमानत याचिकाओं में हिंदू-मुस्लिम रिश्तेदार, जज ने वकील से कहा -किसी दिन बुरे फंसोगे

जांच करवाने हाई कोर्ट ने जारी किए आदेश

ग्वालियर। हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ की युगलपीठ के समक्ष हुई सुनवाई के दौरान एक रोचक मामला सामने आया है। इसमें पांच जमानत याचिकाओं पर ध्यान आकर्षित करवाते हुए शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि इसमें एक मुस्लिम आरोपित का रिश्तेदार बताते हुए एक हिंदू व्यक्ति हलफनामा दायर करता है वहीं हिंदू आरोपित की जमानत के लिए एक मुस्लिम व्यक्ति हलफनामा दायर करता है। सभी याचिकाओं में पैरवी करने वाले अधिवक्ता भी एक ही हैं एडवोकेट एके जैन। जब यह बात हाई कोर्ट के जस्टिस रोहित आर्या के समक्ष आई तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिवक्ता से कहा कि डीबी के सामने सस्पेंशन लगा रहे हो फ्राड करके, यह बहुत संगीन अपराध में जाएगा। बहुत बुरे फंसोंगे किसी दिन, यह संभव है कि तुम्हारी सनद निरस्त हो जाए।