बेमौसम हुई बारिश से कृषि मंडी में किसान हुए परेशान

ब्यावरा। मौसम विभाग ने लगातार सातवें दिन भी अलर्ट जारी किया। इसके साथ ही गरज चमक के बीच ओले गिरने का अनुमान जताया मौसम वैज्ञानिक की माने तो वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सकुर्लेशन के कारण स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहे हैं। जिससे राजगढ़, भोपाल और इंदौर समेत 13 जिले में तेज बारिश होने की संभावना जताई शनिवार मौसम में दिनभर बदलाव रहा और शाम 5 से 6 बजे के दरमियान झमाझम बारिश राजगढ़ जिले के कई गांवों में होती रही। गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास होने लगा है वही फिलहाल समाचार लिखे जाने तक ओले गिरने के समाचार नहीं मिले पोन घंटे की झमाझम बारिश में सड़के नालिया साफ हो गई और सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ मच गया इस दौरान कृषि उपज मंडी में रवि की फसले बेचने के लिए आए किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा उन्हें अपनी फसलों को पानी से बचाने के लिए अनाज को ढकने के लिए ट्रिपाल और पन्नीयों का सहारा लेना पड़ा छाया की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर किसानों का अनाज बारिश के पानी से भीग गया और फसले नीलाम होने से रुकी रही।