प्रचार में तेजी आई- प्रत्याशी जनसम्पर्क में जुटे
महिदपुर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ तपतपाती धूप में गांव गांव घूमकर आशीर्वाद ले रहे है। अपनी बात कार्नर मिटिंगों के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचा रहे है। भाजपा के प्रचार वाहन गांवों में घूमना शुरू हो गये है। भाजपा प्रत्याशी व सांसद अनिल फिरोजिया ने नगर के मुख्य मार्ग पर जनसम्पर्क किया वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विधायक महेश परमार गांव गांव पहुंचकर अपनी बात कर रहे है। गत दिनों कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार खेतों में प्याज निकाल रही महिलाओं के समूह के पास पहुंचकर अपनी उम्मीदवारी से परिचय कराया और महिलाओं से लाड़ली बहन योजना की राशि, गेहूं के समर्थन मूल्य राशि वृद्धि के बारे में पूछा। कृषि कार्य में लगने वाली सामग्री की महंगाई व वर्तमान केन्द्र सरकार की असफलताओं पर विस्तार से चर्चा कर आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में अपना मत देकर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की। श्री महेश परमार की सहजता व खेत में बैठक कर चर्चा करने की महिलाओं ने प्रशंसा कर अपने किसान के बेटे को वोट देने का आश्वासन दिया। आपके साथ क्षेत्रिय विधायक दिनेश जैन बोस, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेन्द्र मण्डोवरा भी थे।