परमार को भीम रत्न सम्मान, कई गांवों में मंच लगाकर स्वागत

 

ब्रह्मास्त्र इंदौर। कल खण्डवा में आयोजित बलाई समाज के सम्भाग स्तरीय अधिवेशन में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं तथा खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
ग्रामीण इलाकों में हो रहे अनूसूचित जाति जनजाति के साथ जातीय भेदभाव व दलित अत्याचार के खिलाफ़ आवाज़ बुलंद करने वाले अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को भीम रत्न सम्मान से नवाजा गया। इसके पहले देशगांव, बोरगांव, भोजाखेड़ी, छैगांव माखन, दोंदवाड़ा, सहित कई गांवों में राजपूत समाज, गुर्जर समाज, आदिवासी भील समाज, वाल्मीकी समाज, रविदास समाज, के प्रमुख नेताओं द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया गया । सम्मान समारोह में प्रभु मसानी, आशीष भलराय, मनोज खरजे ,लक्ष्मण खेड़े, दीपक नीरज, मनोज ओसवाल, रणजीत कमलापुरे, अंकुश बरसे, शेलेंद्र भावरिया, नरेंद्र मंडलोई, सन्तोष वानखेड़े, उपेंद्र सिंह गौड़, रूपेंद्र सिंग राजावत, शक्ति सिंग गौड़, संदीप सिंह गौड़, नीरज कुमार पाल, डॉ. महेंद्र गुर्जर आदि उपस्थित थे।