– समापन वाले रोज संत समागम व सामूहिक विवाह भी
दैनिक अवंतिका उज्जैन। बडनगर रोड पर निरंजनी अखाड़ा परिसर में श्री शिव शक्ति 108 कुण्डीय महायज्ञ सोमवार से शुरू हुआ। इसके पूर्व यज्ञाशाला के मुख्य कुंड पर विशेष प्रकार की लकड़ियों को रगड़कर मंत्रों के साथ अग्नि प्रज्वलित की गई जिसे अरणी मंथन भी कहते हैं। 
यह यज्ञ 19 अप्रैल तक चलेगा व समापन में संतों का समागम व सामूहिक विवाह किया जाएगा। यज्ञ के आरंभ में महामंडलेश्वर मां मन्दाकिनी पूरी ने यजमानों के साथ पूजन किया। आचार्य पंडित ब्रह्मानंद दीक्षित एवं पंडितों ने यज्ञ आरंभ कराया। जय शिव-शक्ति के जयकारे लगाए गए। यज्ञ में महंत श्री स्वेच्छा माताजी काठमांडू नेपाल, श्रीमहंत सत्यव्रतानंद सरस्वती योगानंद फाउंडेशन, संत नीलेशानंद महाराज एवं मुख्य यजमान राजेश आंजना बिहारिया, बद्रीलाल आंजना महूड़ी ने सपत्निक शामिल हुए व आहुतियां भी दी।