पांड्याखेड़ी ब्रिज से हिरासत में आया कुख्यात गांजा तस्कर-1 किलो 833 ग्राम बरामद, आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
उज्जैन। जेल से रिहा होकर आया कुख्यात गांजा तस्कर एक बार फिर पुलिस की हिरासत में आ गया। उसमें पास से 18 हजार रूपये कीमत का गांजा बरामद किया गया है। पिछले वर्ष लम्बी तलाश के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तस्कर के खिलाफ देवासगेट, महाकाल, चिमनगंज, माधवनगर सहित अन्य थानों में कई प्रकरण दर्ज है।एमआर-5 मार्ग पर रहने वाला सुनील उर्फ चना पिता शीतलाप्रसाद गुप्ता कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर है। सोमवार दोपहर चिमनगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि सुनील मादक पदार्थ गांजा लेकर पांड्याखेड़ी की ओर जाने वाला है। पुलिस ने उसे पकडऩे के लिये ब्रिज पर घेराबंदी की और हिरासत में लिया। उसके पास से 1 किलो 833 ग्राम गांजा 18 हजार रूपये कीमत का बरामद हो गया। थाने लाकर उसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का प्रकरण दर्ज किया गया है। पिछले वर्ष चिमनगंज थाना पुलिस ने उसे लम्बे समय की तलाश के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कुछ माह पहले ही वह जमानत पर रिहा होकर आया है। सालों पहले सुनील दौलतगंज क्षेत्र में चने की दुकान लगाता था। उस दौरान उसने सट्टाखाई वाली काम शुरू किया था। उसके बाद मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में शामिल हो गया। उसे माधवनगर पुलिस ने कुछ साल पहले डस्टर कार के साथ पकड़ा था, उस दौरान भी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ था। तीन-चार साल पहले चिमनगंज क्षेत्र से बड़ी मात्रा में गांजे की खेप पकड़ाई थी। बाहर से आये तस्करों के गिरफ्त में आने पर सुनील का नाम सामने आया था, लेकिन वह फरार चल रहा था। पुलिस से बचने के लिये उसने पिछले वर्ष कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जहां से जेल भेजा गया था, बाहर आने के बाद फिर से तस्करी में शामिल हो गया। हिरासत में आने पर चिमनगंज टीआई हितेश पाटिल ने बताया कि तस्कर को मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।