एमडीएम ड्रग्स देने वाले तस्कर का नहीं मिला सुराग
उज्जैन। 7-8 अप्रैल को पुलिस की हिरासत में शमशीर मुल्तानी निवासी मोहन नगर आया था। जिसके पास से 307 ग्राम एमडीएम ड्रग्स 36 लाख कीमत की बरामद की गई थी। पुलिस ने ड्रग्स के साथ 20 लाख कीमत की कार भी जप्त की थी। जिसे 8 अप्रैल को न्यायालय से चार दिनों की रिमांड पर लिया था। उसने मु बई में डाडा से ड्रग्स लाना कबूल किया था। पुलिस मु बई पहुंची थी, लेकिन डाडा नहीं मिल नहीं पाया था। 12 अप्रैल को रिमांड खत्म होने पुलिस ने शमशीर की रिमांड अवधि 15 अप्रैल तक बढ़वाई थी। इस दौरान डाडा की लोकेशन राजकोट होना सामने आ रही थी। लेकिन पुलिस के राजकोट पहुंचने पर लोकेशन मिलना बंद हो गई। सोमवार को शमशीर की रिमांड अधिक समाप्त होने पर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है। चिमनगंज थाना एसआई आर. आर. चौहान ने बताया कि ड्रग्स उपलब्ध कराने वाले की तलाश जारी रहेगी। शमशीर का एक साथी शोएब उर्फ सोनू भी फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।