महाकाल मंदिर की पार्किंग के बाहर श्रद्धालु की कार की हवा निकाली- इंदौर से आए थे, शिकायत पर स्मार्ट सिटी सीईओ बोले – कार्रवाई करेंगे
दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाकाल मंदिर की पार्किंग के बाहर खड़ी कार की हवा निकालकर श्रद्धालुओं को परेशान करने का मामला सामने आया है। श्रद्धालु इंदौर के संगम नगर निवासी अरिहंत मित्रों के साथ दर्शन करने आए थे। हवा निकालने के बाद जब उन्होंने मंदिर के कंट्रोल रूम जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो एक युवक हवा निकालते हुए दिखा।
लेकिन मंदिर समिति ने ध्यान नहीं दिया और यह कह दिया कि पार्किंग की व्यवस्था स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अंतर्गत है। हालांकि बाद में जब स्मार्ट सिटी के सीईओ व नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक तक शिकायत पहुंची तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार को केवल पार्किंग की व्यवस्था दी है। बाहर खड़े वाहन पर ठेकेदार का कोई अधिकार नहीं है। इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटना नीलकंठ मार्ग वाहन पार्किंग प्रसादम् के बाहर की है। संबंधित ठेकेदार को सख्त हिदायत देंगे। आगे से इस तरह की घटना हुई तो कार्रवाई की जाएगी।