थम नहीं रहा सड़क दुर्घटना का सिलसिला मताना हाईवे पर बुजुर्ग, आगररोड पर महिला की मौत
उज्जैन। सड़को पर अंधाधुंध दौड़ते वाहनों से होने वाली सड़क दुर्घटना का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार शाम आगररोड पर महिला की मौत हो गई। वहीं सोमवार-मंगलवार रात मताना ब्रिज के पास हाइवे पर बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने कुचलकर मौत की नींद सुला दिया। बुजुर्ग का शव पुलिस ने परिजनों को सौंपा है। महिला का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। नरवर थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे के लगभग देवासरोड ग्राम मताना ब्रिज हाइवे मार्ग पर पैदल जा रहे मोहनलाल पिता कालू सोलंकी 70 वर्ष को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था। गंभीर चोंट आने पर मोहनलाल को जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। रिश्तेदार राजेश पिता मदनलाल सोलंकी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304-ए का प्रकरण दर्ज कर मर्ग कायम किया गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मोहनलाल ने शादी नहीं की थी। वह खेती किसानी का काम करते थे। शाम को बाजार जाने का बोलकर निकले थे। वापस लौटते समय दुर्घटना हुई है। पुलिस के अनुसार वाहन की तलाश के लिये मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। रात में हुई दुर्घटना के बाद मंगलवार शाम को आगररोड ग्राम पलवा में दुर्घटना हो गई। परिवार के साथ रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रही सुगनबाई पति प्रहलाद 45 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बाइक पर सवार परिवार के सदस्यों को मामूली चोंट आई थी, जिन्हे जिला अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सुगनबाई का शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। बुधवार सुबह परिवार की मौजूदगी में अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। 6 दिनों से लगातार आ रही मौत की खबर सड़क दुर्घटना में पिछले 6 दिनों से लगातार सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर सामने आ रही है। अब तक दुर्घटना में शामिल 2 वाहनों को पुलिस ने जप्त किया है। जिसमें एक पुलिस वाहन शामिल है। शेष दुर्घटना के बाद मौके से वाहन लेकर भागे चालको का पुलिस का पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना का सिलसिला गुरूवार सुबह शुरू हुआ था। जिसमें इंदौररोड पर प्रशांतिधाम चौराहा पर एक्टिवा सवार बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने मौत की नींद सुला दिया था। उसके पास शुक्रवार सुबह इंदौररोड पर ही बाईक सवार बुजुर्ग को पुलिस ने वाहन ने रौंद दिया था। शुक्रवार-शनिवार रात नागदा-उन्हेल मार्ग पर अज्ञात ट्रक ने बाइक और एक्टिवा पर सवार तीन युवको को रांैद दिया था। रविवार रात मक्सीरोड पंवासा में सायकल सवार पीएचई कर्मी को ट्रक ने कुचल दिया था। अंधेरा ढलने के बाद बड़े वाहनों को चालक अंधाधुंध गति से दौड़ते है। जिन पर अंकुश लगाने के लिये सड़को पर पुलिस मौजूद नहीं होती है।