मप्र में 26 दिन में 541 केस: 24 घंटे में 30 केस, इंदौर और भोपाल के बाद बॉर्डर के जिलों में लगातार मिल रहे पॉजिटिव
ब्रह्मास्त्र भोपाल। मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन के मामले मिलने के बाद चिंता बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में 30 पॉजिटिव मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 14, भोपाल में 10, उज्जैन और धार में 2-2, नरसिंहपुर और खरगोन में 1-1 मरीज आए हैं। इंदौर और भोपाल के बाद प्रदेश की बॉर्डर से लगे जिले में लगातार मरीज मिल रहे है। महाराष्ट्र की सीमा से लगे खरगोन में पिछले 5 दिनों में 6 संक्रमित मिल चुके हैं। इसके साथ ही बैतूल, बालाघाट, खंडवा में लगातार मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 263 पहुंच गई है। प्रदेश में 26 दिनों में 541 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 220 और भोपाल में 197 शामिल हैं। भोपाल में अभी 76 एक्टिव केस है। इनमें 54 होम आईसोलेशन में और 22 अस्पताल में भर्ती हैं।