चेकिंग में दो युवकों के पास मिले चाकू
उज्जैन। लोकसभा चुनाव को लेकर आदशज़् आचार संहिता लागू की गई है। शहर में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वहीं लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। वाहन चालकों की तलाशी का अभियान भी जारी है। बीती रात चिमनगंज थाना पुलिस ने मकोडिया आम चौराहा पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को रोका और उसकी तलाशी ली तो चाकू बरामद हो गया। पुलिस के अनुसार चाकू के साथ हिरासत में आया युवक भगवान पिता नारायण सिंह निवासी ग्राम कागजी कराडिया का रहने वाला है इसके खिलाफ अवैध चाकू रखने का प्रकरण दजज़् किया गया है। महाकाल थाना पुलिस ने बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से भी चाकू बरामद हो गया। युवक कोट मोहल्ला क्षेत्र का रहने वाला सलमान पिता शमीम है। इसके खिलाफ आम्सज़् एक्ट का प्रकरण दजज़् किया गया है।
चैकिंग में 32 वाहन चालको से वूसला
उज्जैन। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। शाम ढलने के बाद शहर के चिन्हित स्थानों पर चैकिंग पाइंट लगाकर जांच की जा रही है। बीती रात पुलिस ने 32 वाहन चालको के खिलाफ कारज़्वाई करते हुए 12 हजार से अधिक का जुमानज़ वसूल कर शासन कोष में जमा किया। एएसपी जयंतसिंह राठौर ने बताया कि शहर में यातायात पुलिस और थाना पुलिस द्वारा चैकिंग पाइंट लगाकर बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने वाले, वैध दस्तावेजों के बिना चलने वाले, ट्रिपल राईडिंग, बिना हेलमेट और माडिफाइड सायलेंसर लगी बुलेट चलाने वालों पर कारज़्वाई की जा रही है। इस दौरान संदिग्ध और असामाजिक तत्वों की तलाशी ली जा रही है। ताकि नियमों का पालन होने के साथ अपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगाया जा सके। इन दिनों लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदशज़् आचार संहिता भी लागू है। जिसके चलते शहर में पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये पुलिस पूरी तरह से मैदान में आ चुकी है।