स्‍पेशल किराया के साथ होगा 05 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन

-छुट्टियों में पश्चिम रेलवे पर अतिरिक्त यात्रियों का दबाव बढा

स्‍पेशल किराया के साथ होगा 05 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन

उज्जैन। ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्‍त यात्रियों का दबाव बढता ही जा रहा है। इसे ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा 05 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जा रहा है जो रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर जाएगी।

जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना के अनुसार  स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
मुबंई सेंट्रल –काठगोदाम जाने वालों के लिए-
गाड़ी संख्‍या 09075/09076 मुम्‍बई सेंट्रल काठगोदाम मुम्‍बई सेंट्रल सुपरफास्‍ट स्‍पेशल:- गाड़ी संख्‍या 09075 मुम्‍बई सेंट्रल काठगोदाम स्‍पेशल 24 अप्रैल, 2024 से 26 जून, 2024 तक मुम्‍बई सेंट्रल से प्रति बुधवार को 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(20.15/20.25, बुधवार) होते हुए 14.30 बजे काठगोदाम पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09076 काठगोदाम मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल 24 अप्रैल, 2024 से 27 जून, 2024 तक काठगोदाम से प्रति गुरुवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(10.30/10.40, शुक्रवार) होते हुए शुक्रवार को 20.55 बजे मुम्‍बई सेंट्रल पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में  बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौर सिटी, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूं, बरेली, बरेली सिटी, इज्‍जतनगर, बहेड़ी, किछा, लालकुऑं एवं हल्‍दवानी स्‍टेशनो पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, दस स्‍लीपर एवं दो सामान्‍य श्रेणी के
कोच रहेंगे।
मुंबई सेंट्रल-कानपुर-अनवरगंज-
गाड़ी संख्‍या 09185/09186 मुम्‍बई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज मुम्‍बई सेंट्रल सुपरफास्‍ट स्‍पेशल:- गाड़ी संख्‍या 09185 मुम्‍बई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज स्‍पेशल 21 अप्रैल, 2024 से 30 जून, 2024 तक मुम्‍बई सेंट्रल से प्रति रविवार को 11.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(20.15/20.25, रविवार) होते हुए सोमवार को 15.35 बजे कानपुर अनवरगंज पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या  09186 कानपुर अनवरगंज मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल 22 अप्रैल, 2024 से 01 जुलाई, 2024 तक कानपुर अनवरगंज से प्रति सोमवार को 18.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम10.30/10.40, मंगलवार) होते हुए मंगलवार को 22.30 बजे मुम्‍बई सेंट्रल पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिअी, भरतपुर, मथुरा, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्‍नौज एवं बिल्‍हौर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, दस स्‍लीपर एवं दो सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

वलसाड –भिवानी आने जाने वालों के लिए-

गाड़ी संख्‍या 09007/09008 वलसाड भिवानी वलसाड सुपरफास्‍ट स्‍पेशल :- गाड़ी संख्‍या 09007 वलसाड भिवानी स्‍पेशल 25 अप्रैल, 2024 से 27 जून, 2024 तक वलसाड से प्रति गुरुवार को 13.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(21.15/21.25, गुरुवार), मंदसौर(22.35/22.37), नीमच(23.18/23.20) एवं चित्‍तौड़गढ़(01.00/01.05, शुक्रवार) होते हुए शुक्रवार को 12.55 बजे भिवानी पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09008 भिवानी वलसाड स्‍पेशल 26 अप्रैल, 2024 से 28 जून, 2024 तक भिवानी से प्रति शुक्रवार को 14.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(02.20/02.25, शनिवार),
नीमच(03.03/03.05), मंदसौर(03.44/03.46) एवं रतलाम(05.25/05.30, शनिवार) होते हुए  शनिवार को 12.00 बजे वलसाड पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में  सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसोर, नीमच, चित्‍तौड़गढ, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, जयपुर गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी,कोसली, एवं चरखी दादरी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, दस स्‍लीपर एवं दो सामान्‍य श्रेणी के कोच
रहेंगे।

मुंबई सेंट्रल –कटिहार जाने आने वाले-
गाड़ी संख्‍या 09189/09190 मुम्‍बई सेंट्रल कटिहार मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल :- गाड़ी संख्‍या 09189 मुम्‍बई सेंट्रल कटिहार स्‍पेशल 20 अप्रैल, 2024 से 29 जून, 2024 तक मुम्‍बई सेंट्रल से प्रति शनिवार को 10.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(20.10/20.20, रविवार) एवं
उज्‍जैन(22.40/22.50)  होते हुए सोमवार को 07.30 बजे कटिहार पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या संख्‍या 09190 कटिहार मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल 23 अप्रैल, 2024 से 02 अप्रैल, 2024 तक कटिहार से प्रति मंगलवार को 00.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन(05.40/05.50, बुधवार) एवं रतलाम(07.50/08.00, बुधवार) होते हुए बुधवार को 18.00 बजे मुम्‍बई सेंट्रल पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, उज्‍जैन, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, विरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, मनिकापुर, बस्‍ती, खलिलाबाद, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी बेगूसराय, खगडि़या एवं नौगछिया स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक
सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, दस स्‍लीपर एवं दो सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
राजकोट –बरौनी आने जाने वाले-
गाड़ी संख्‍या 09569/09570 राजकोट बरौनी राजकोट स्‍पेशल:- गाड़ी संख्‍या 09569 राजकोट बरौनी स्‍पेशल 26 अप्रैल, 2024 से 28 जून, 2024 तक राजकोट से प्रति शुक्रवार को 12.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(23.10/23.20, शुक्रवार) होते हुए रविवार को 03.30 बजे बरौनी पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09570 बरौनी राजकोट स्‍पेशल 28 अप्रैल, 2024 से 30 जून, 2024 तक बरौनी से प्रति रविवार को 13.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(18.15/18.25, सोमवार) होते हुए मंगलवार को 05.50 बजे राजकोट
पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वाकानेर, सुरेन्‍द्रनगर, अहमदाबाद, नडियाड, आनंद, छायापुरी, रतलाम, शामगढ़, भवानीमंडी,  कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी,  बयाना, फतेहपुर सिकरी, आगरा फोर्ट, टूण्‍डला, गोविन्‍द्र पुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जं, बक्‍सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र एवं हाजीपुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

बुकिंग 19 अप्रैल से-
गाडी संख्‍या 09075 मुम्‍बई सेंट्रल काठगोदाम स्‍पेशल, 09185 मुम्‍बई, सेंट्रल कानपुर अनवरगंज स्‍पेशल, 09007 वलसाड भिवानी स्‍पेशल, गाड़ी संख्‍या 09189 मुम्‍बई सेंट्रल कटिहार स्‍पेशल एवं 09569 राजकोट बरौनी स्‍पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग 19 अप्रैल, 2024 से आरंभ होगी ।