पत्नी को फंसाने के लिये युवक ने खुद को किया था घायल -2 दिन तक बरगलता रहा, नहीं मिले खून के निशान
उज्जैन। मंगलवार रात एक युवक लहूलुहान हालत में नीलगंगा थाने पहुंचा था। उसने पत्नी और उसके परिवार पर हमले का आरोप लगाया। पुलिस जिस स्थान पर हमला हुआ, वहां पहुंची, लेकिन खून के निशान नहीं मिले। हालत में सुधार आने पर पूछताछ की तो बरगलाने लगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। पत्नी बच्चों के साथ मायके में रहती है।नीलगंगा टीआई विवेक कनोडिय़ा ने बताया कि मंगलवार-बुधवार रात डेढ़ बजे के लगभग एक युवक खून से लथपथ हालत में थाने आया था। उसका शरीर सीने से लेकर पेट तक तेज धारदार हथियार से कटा हुआ था। उसने पत्नी पर हमला करवाने का आरोप लगाया, उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसके बयान लेने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ बता पाने की हालत में नहीं था। दूसरे दिन पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और पूछताछ की। उसने अपना नाम पवन माली निवासी सांवराखेडी होना बताया। उसका कहना था कि शादी से लौट रहा था, उसी दौरान सांवराखेड़ी ब्रिज पर हमला हुआ। पत्नी के परिवार ने उसे मारने की कोशिश की है। पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां खून के कोई निशान नहीं मिलने पर संदेह हुआ। दोबारा पूछताछ करने पर तीन-चार लोगों द्वारा हमला करने की बात कहकर बरगलाने लगा। उसके परिजनों का पता लगाकर जानकारी जुटाई तो सामने आया कि पत्नी कई महिनों से बच्चों के साथ मायके में रह रही है। पत्नी के परिवार से पूछताछ करने पर सामने आया कि पवन माली के बड़े भाई ने पत्नी से छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत उसने थाने में भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की, जिसमें सामने आया कि पवन अपने भाई की शिकायत दर्ज कराने पर पत्नी के मायके चले जाने पर उसे फंसाना चाहता था। जिसक ेचलते खुद को घायल कर झूठी साजिश रची। उसने खुद को धारदार ब्लेड से जख्मी किया था। टीआई कनोडिया के अनुसार फिलहाल जांच जारी है। पवन माली के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर बयान दर्ज किये जाएगें।