युवक की तलाश में सर्चिंग क्षिप्रा नदी में 3 घंटे की तलाश के बाद मिला युवक का शव -कल्याणपुरा में बैंड बजाने आया था, नहाने के दौरान हादसा
उज्जैन। दरबार परिवार में आयोजित शादी में बैंड बजाने आया युवक गुरूवार दोपहर गांव से गुजर रही क्षिप्रा नदी में डूब गया। तीन घंटे की तलाश के बाद उसका शव एनडीईआरएफ की मदद से बाहर निकाला गया। युवक धार के सादलपुर का रहने वाला है। पुलिस ने परिजनों को घटना से अवगत कराया है। उनके आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।नरवर थाना एएसआई चैनसिंह बुंदेला ने बताया कि दोपहर 3 बजे सूचना मिली थी कि ग्राम कल्याणपुरा स्थित क्षिप्रा नदी में एक युवक डूब गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो सामने आया कि घटना दोपहर 2 बजे के लगभग की है। युवक विनोद पिता विक्रम मकवाना 22 वर्ष ग्राम पिपलिया सादलपुर धार का रहने वाला है। वह गांव में दरबार परिवार के यहां आयोजित शादी में बैंड बजाने के लिये अपने टीम के साथ आया था। दोपहर में खाना खाने के बाद टीम के कुछ साथी नहाने के लिये पहुंचे थे। विनोद ने कपड़े उतारने के बाद नदी में छलांग लगा दी। उसे तैरना नहीं आता था। वह गहराई में चला गया। एएसअई बुंदेला के अनुसार डूबे युवक की तलाश के लिये एनडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया और सर्चिंग शुरू कराई गई। शाम 5.30 बजे के लगभग उसका शव नदी से बाहर निकाला जा सका। जिसे जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है। जिनके आने पर युवक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसके साथ आये युवको का कहना था कि नहाने के दौरान उसे छलांग लगाने से रोका गया था, लेकिन उसने कहा था कि तैरना आता है। जब वह डूबने लगा तो चिल्लाने लगा। साथियों को भी तैरना नहीं आता था। गांव वालों को सूचना दी, तब तक वह गहराई में चला गया था।