चौथे दिन भी नहीं आया नलों में पानी
शुजालपुर। शहर में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है, प्रशासन और नगर पालिका इस मामले में ध्यान नहीं दे रही है। पानी के लिए नागरिक परेशान है और खाली बर्तन लेकर पानी की तलाश में भटकने को मजबूर है। शहर के अधिकांश हिस्सों में गुरूवार को चौथे दिन नलों से पानी आना चाहिए था लेकिन नागरिक दिनभर इंतजार करते रहे और जल प्रदाय नहीं हुआ। बता दे एक पखवाडे पूर्व फिल्टर प्लांट की डीपी खराब होने से व्यवस्था गडबडा थी, जिसके चलते लोगों को 6 दिनों तक नलों से पानी नहीं मिला था। नेवज नदी में पानी कम होने के चलते नगर पालिका ने तीन दिन छोडकर चौथे दिन जल प्रदाय किए जाने की बात कही थी, लेकिन चौथे दिन भी उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिल पाया। उपभोक्ताओं को सही सूचना नहीं मिलने के चलते दिनभर नल में पानी आने का इंतजार करते रहे। पेयजल की व्यवस्था के लिए नागरिक भटकने को भी मजबूर है। नागरिक विभिन्न निजी साधनों से पानी को दूर दराज से परिवहन कर लाने को मजबूर है। पेयजल संकट की दस्तक के साथ ही शहर में पानी के टेंकरों की भी मांग बढ़ गई, अचानक मांग बढ?े से टेंकर संचालक भी समय पर उपभोक्ताओं की आपूर्ति नहीं कर पा रहे है। वर्तमान में लगभग 5 हजार लीटर क्षमता वाला टेंकर 300 से 400 रुपए में मिल रहा है। शहर की जल आपूर्ति करने वाली नेवज नदी में जल स्तर काफी नीचे जा चुका है। नेवज नदी में पानी चार हिस्सों में बट चुका है, नदी में दुमेल, राणोगंज पूल एवं रेलवे पूल के आसपास नदी में पानी मौजूद है, जिसे बामन घाट के समीप नाली बनाकर पानी को सम्पवेल पर एकत्रित किया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा पानी को सम्पवेल तक लाने के लिए निजी तौर पर पोखलेंड मशीन किराए पर ली है, जिससे पिछले दो दिनों से नाली बनाकर सम्पवेल तक पानी लाया जा रहा है। जल कार्य शाखा के प्रेमसिंह थापा ने बताया कि विद्युत आपूर्ति सही नहीं मिलने के कारण बामनघाट पर व्यवस्था बिगड रही है, जिसके कारण चौथे दिन जल प्रदाय नहीं हो सका। मंडी व कॉलोनी क्षेत्र में शुक्रवार को जल प्रदाय होने की संभावना जताई गई।