चालू वर्ष का सम्पत्तिकर जमा करने पर 6 प्रतिशत विशेष छूट -आयुक्त
चालू वर्ष का सम्पत्तिकर जमा करने पर 6 प्रतिशत विशेष छूट -आयुक्त
उज्जैन। नगर निगम नियमित संपत्तिकर भरने वालों को भी अब लाभांवित कर रहा है। इसके तहत ऐसे संपत्तिकर दाताओं को चालू वर्ष का कर जमा करने पर 6 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। नगर पालिक निगम अधिनियम के तहत इसका लाभ संपत्तिकरदाताओं को मिल रहा है।
आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियिम 1956 की धारा 137(1) के अनुसार करदाताओं द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1 अप्रेल से 15 मई 2024 तक सम्पत्तिकर जमा करने पर सम्पत्तिकर (मद) पर 6 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि करदाता अपना वर्तमान वर्ष का सम्पत्तिकर जमा करा कर इस विशेष छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है। यह छुट केवल वर्ष 2024-25 का सम्पत्तिकर जमा करने पर ही देय होगी।