खुले पड़े नलकूप व बोरवेल की सूचना देने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम- इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया

– खुले पड़े बोरवेल में गिरने से कई मासूम गंवा चुके हैं जान
इंदौर। खुले पड़े नलकूप व बोरवेल में गिरने से अभी तक कई मासूम बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं। खुले पड़े नलकूप व बोरवेल से आए दिन हादसे हो रहे हैं ऐसे में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया है कि अगर इंदौर जिले की सीमा अंतर्गत कोई भी खुले पड़े नलकूप व बोरवेल पाए जाने पर धारा 186 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। और इसकी सूचना देने वाले को दस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी की गई है। कई बार बोरवेल में पानी सूख जाने के बाद उसे मालिक द्वारा खुला छोड़ दिया जाता है। इस वजह से खुले नलकूपों बोरवेल में छोटे बच्चों के गिरने की आशंका बनी रहती है इन खुले नलकूपों की वजह से अभी तक कई हादसे हो चुके हैं जिससे कई मासूम बच्चों की जान जा चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया है अगर इंदौर जिले की सीमा में ऐसे नलकूप व बोरवेल जो खुले दिखाई दे तो इसकी सूचना इंदौर कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्रमांक जी -12 में व्यक्तिश: अथवा टेलीफोन नंबर 0731-181 पर एवं स्टेनो अभिनव मिसाल के मोबाइल नंबर 9926734403 पर प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक दे सकते हैं। सूचना सही पाए जाने पर संबंधित को 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।