भारत समेत दुनियाभर के देशों में ओमिक्रॉन का दिखने लगा असर, 11500 फ्लाइट हुईं कैंसिल
ब्रह्मास्त्र न्यूयॉर्क। भारत समेत दुनियाभर के देशों में अब कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन फैलने लगा है। इसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर पड़ा है। शुक्रवार से दुनियाभर में कुछ 11,500 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। साल की सबसे व्यस्त यात्रा अवधि के दौरान हजारों फ्लाइट के उड़ान में देरी हुई है। कई एयरलाइन्स ने कहा है कि क्रू मेंबर्स के संक्रमित पाए जाने के बाद उड़ानें रद्द की गई हैं। फ्लाइट ट्रैकर फ़्लाइटअवेयर के अनुसार, ओमिक्रॉन का असर दुनियाभर के एयरलाइंस पर पड़ा है। सोमवार को लगभग 3,000 उड़ानें रद्द कर दी गईं। मंगलवार के लिए 1,100 और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस बीच अधिक लोगों के जल्द से जल्द काम पर लौटने और श्रम की कमी की संभावना को कम करने के लिए यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने सोमवार से एसिम्प्टोमैटिक मरीजों के आइसोलेशन को 10 दिन से घटाकर 5 दिन कर दिया है।