हनुमान जन्मोत्सव पर 22 अप्रैल को कार्तिकचौक से वीर हनुमान की पालकी
– बैंड, ढोल, ध्वज, ऊंट, घोड़ी, बग्घी, झांझ-डमरू मंडली व अखाड़े शामिल रहेंगे
दैनिक अवंतिका उज्जैन। हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर 22 अप्रैल की शाम 5 बजे कार्तिकचौक कुम्हारवाड़ा स्थित स्वयं-भू प्राचीन दक्षिणमुखी श्री वीर हनुमानजी महाराज की भव्य पालकी यात्रा निकलेगी।
मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज, पुजारी नीलेश गुरु, पुुजारी कृष्णा गुरु ने बताया हर वर्ष की परंपरा अनुसार हनुमान जन्मोत्सव पर इस बार भी दो दिनी कार्यक्रम होंगे। 22 को बाबा की पालकी निकाली जाएगी व 23 अप्रैल को शृंगार, महाआरती व प्रसादी वितरण होगा। पालकी यात्रा में 2 बैंड, 11 ढोल, 1 ऊंट, 2 घोड़ी, 1 बग्घी, 5 ध्वज, झांझ-डमरू वादन करती मंडली, 1 मैजिक, 2 ई-रिक्शा वाहन पर बाबा के चित्र, बैंड पर नृत्य करते महिला मंडल का समूह व शौर्य प्रदर्शन करते महिलाओं का अखाड़ा, साथ साधु-संत, बटुक, क्षेत्र के गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में आम भक्त शामिल रहेंगे। यात्रा कार्तिकचौक से पानदरीबा, बक्षी बाजार, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, दानीगेट, गणगौर दरवाजा होकर वापस कार्तिकचौक कुम्हारवाड़ा मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। यात्रा के पश्चात आरती व प्रसादी वितरण किया जाएगा।
–